शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित 'पंचायत आज तक' में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि जो भी नेता यहां आकर राजनीति कर रहे हैं उन्हें पहले काशी को समझने की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर दुख जाहिर किया कि यहां पर हाईप्रोफाइल इलेक्शन होने जा रहा है. बावजूद इसके वाराणसी शहर का मूल चेहरा दनिया के सामने आने से चूक रहा है.