'एजेंडा आज तक' के मंच पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि निजी हितों की वजह से कोई संसद कैसे रोक सकता है. जेटली ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में सरकार ने कौन सा एक्शन ले लिया. कोई किसी निजी वजह से संसद को कैसे रोक सकते हैं? जो लोग संसद को नहीं चलने दे रहे उन्हें विरोध का कोई नैतिक आधार नहीं है. संसद में बहस अच्छे स्तर की भी होती है. मीडिया भी उसे जिम्मेदारी से दिखाती है.