'एजेंडा आज तक' कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने कहा है कि आज की राज्य की हर बेटी उन्हें मामा कहती है. शिवराज ने कहा कि लाडली योजना इसलिए बनाई गई थी कि ताकि राज्य में कोई भी लड़की जन्म ले तो वह लखपति हो.