scorecardresearch
 

LIVE: अहमदाबाद में 'पंचायत आजतक' शुरू, होगी चुनावी चर्चा

कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सत्र से होगी. रुपाणी अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा पेश करेंगे, तो यह भी बताएंगे गुजरात के लिए बीजेपी का प्लान क्या है. शुक्रवार दोपहर 11.30 बजे शुरू होने वाली पंचायत आजतक रात 8 बजे तक चलेगी.

Advertisement
X
पंचायत आजतकः गुजरात चुनाव
पंचायत आजतकः गुजरात चुनाव

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है. सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के नेता जनता के बीच है. सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. लगातार बदलते सियासी तापमान में लोगों के मनमिजाज का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के होटल हयात रीजेंसी में पंचायत आजतक का मंच सजेगा.

कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस के चाणक्य अहमद पटेल पंचायत आजतक के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखेंगे. तो नोटबंदी से लेकर जातीय समीकरणों और अल्पसंख्यकों की भी बात होगी.

कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सत्र से होगी. रुपाणी अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा पेश करेंगे, तो यह भी बताएंगे गुजरात के लिए बीजेपी का प्लान क्या है. शुक्रवार दोपहर 11.30 बजे शुरू होने वाली पंचायत आजतक रात 8 बजे तक चलेगी.

Advertisement

ये है पंचायत आजतक का शेड्यूल -

11.30 बजे : वेलकम स्पीच

11.45 - 12.15 बजे : फिर एक बार बीजेपी सरकार!

स्पीकरः विजय रुपाणी, मुख्यमंत्री, गुजरात

12.15 बजे - 12.45 बजे : किसमें कितना है दम!

स्पीकरः

नितिन भाई पटेल, उपमुख्यमंत्री, गुजरात

शक्ति सिंह गोहिल, विपक्ष के पूर्व नेता, गुजरात विधानसभा

12.45-13.15 बजेः एक्स-फैक्टर

स्पीकरः शंकर सिंह वघेला, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री

13.15-14.00 बजेः मुहर लगेगी जात पर!

स्पीकरः

रूत्वीज पटेल, प्रेसिडेंट, बीजेवाईएम, गुजरात

हार्दिक पटेल, पाटीदार नेता

अल्पेश ठाकोर, ओबीसी नेता

जिग्नेश मेवानी, दलित नेता

14.00-14.45 बजे : लंच

14.45-15.30 बजेः आपनू गुजरात

स्पीकरः

कीर्तिदान गढ़वी, सिंगर

ऐश्वर्या मजूमदार, सिंगर

दर्शन रावल, सिंगर

15.30-16.15 बजेः दिल की बात

स्पीकरः परेश रावल, सांसद, बीजेपी

17.00-17.45 बजेः नोटबंदी और जीएसटीः क्या खोया, क्या पाया?

स्पीकरः

परिमल नाथवानी, सांसद बीजेपी और वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस

अर्जुन मोढ़वाडिया, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

जफर सरेशवाला, फाउंडर पारसोली मोटो

गौरव भगत, चेयरमैन, अहमदाबाद टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज

17.45-18.30 बजेः माइनॉरिटीज के मुद्दे!

स्पीकरः

अस्माखान पठान, डायरेक्टर, नेशनल वक्फ डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड

सूफी मेहबूब अली चिश्ती, प्रेसिडेंट, गुजरात बीजेपी माइनॉरिटी सेल

गयासुद्दीन शेख, विधायक कांग्रेस

नूरजहां दीवान, प्रेसिडेंट, माइनॉरिटी सेल, गुजरात कांग्रेस

18.30-19.15 बजेः कितनी तैयार कांग्रेस?

स्पीकरः अहमद पटेल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

19.15-20.00 बजेः गुजरात का मिशन 150!

स्पीकरः अमित शाह, प्रेसिडेंट, भारतीय जनता पार्टी

Advertisement

Advertisement
Advertisement