आजतक की 'उत्तर प्रदेश विकास पंचायत' में आज सुबह से यूपी सरकार के तमाम मंत्री अपनी सरकार के एजेंडे पर बात कर रहे हैं. इसी विकास पंचायत में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष का एजेंडा विषय पर अपनी बात रखी और सवालों के जवाब दिए.शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर एक नई पार्टी बना रहे हैं. इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि लोगों को हमारे घर की चिंता क्यों हैं. अब तो हम चुनाव भी हार गए हैं.