अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जो काम किए थे, वो आने वाली पीढ़ी और नौजवानों को ध्यान में रखकर किए गए. साढ़े 5 लाख की करीब नौकरी दी. केंद्र सरकार बताए उसने कितनी नौकरी दी. अगर हम सरकार में होते तो विकास की बहुत तेज रफ्तार होती. एक समय हम ट्रेनी थे, लेकिन हमने सबकुछ सीखा. अब सरकार बनती तो बहुत तेज रफ्तार होती.