'मेरे सपनों का यूपी' सेशन में पत्रकार, लेखक, रेडियो स्टोरीटेलर, बॉलीवुड निर्देशक, लेखक, गीतकार और फोटोग्राफर नीलेश मिश्रा और शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा शामिल हुए. पंडित छन्नूलाल ने कहा कि संस्कृति पीछे छूट रही है. अब सब अंग्रेजी में हो रहा है. हमारी भाषा पीछे छूट रही है. गोरक्षा के नाम पर हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बात परेशान करती है, लेकिन गोरक्षा जरूरी है. योगीजी जो कर रहे हैं वो ठीक है. वहीं नीलेश मिश्रा ने कहा कि मेरा सपनों का उत्तर प्रदेश वो है जो आखिरी पक्ति में खड़ा व्यक्ति अपने बात सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने में सक्षम पाए. गोरक्षा पर नीलेश ने कहा कि गाय की रक्षा धर्म के आधार पर नहीं तर्कों के आधार पर की जाने चाहिए. एंटी रोमियो स्क्वॉड पर उन्होंने कहा कि मनचलों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. बनारस पहले से बहुत अच्छा हो गया है. मोदीजी ने बहुत किया है. आगे और भी होगा. मोदी और योगी देश को आगे ले जाएंगे.