'यही है राइट च्वाइस' सेशन में बसपा से बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस से आईं रीता बहुगुणा शामिल हुईं. इस मौके पर मौर्य ने कहा कि पैसों की लूट में डूब गई थीं मायावती. दलबदलूओं को लालू द्वारा मौसम वैज्ञानिक कहने पर मौर्य ने कहा कि यूपी में लालू और नीतीश की दाल नहीं गलेगी. मैं मुलायम सिंह के परिवारवाद का घोर विरोधी हूं. वहीं रीता बहुगुणा ने कहा कि मेरे लिए कांग्रेस छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन हाईकमान द्वारा अपमान किया गया. अभी तक मुसलमानों को बीजेपी का भय दिखाकर डराया गया. रीता बहुगुणा ने कहा कि देश के लिए क्षेत्रीय पार्टियां ठीक नहीं हैं. देश का विकास राज्यों में ऑल इंडिया पार्टियों की सरकार बनने से ही होगा. अच्छी बात है कि अब ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस को कार्यकर्ता को अहसास कराया जाता है कि हम आप पर एहसान कर रहे हैं. वहां उनकी वैल्यू है जिन पर हाईकमान का हाथ है. वहीं बीजेपी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान होता है. बीजेपी अध्यक्ष कभी भी होटल में नहीं ठहरते हैं. वो हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच में रहते हैं.