scorecardresearch
 
Advertisement

पंचायत आजतक: साध्वी निरंजन ने छेड़े भजन के सुर

पंचायत आजतक: साध्वी निरंजन ने छेड़े भजन के सुर

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण साध्वी निरंजन ज्योति आम तौर पर अपने कट्टर बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन आजतक की यूपी पंचायत में फायरब्रांड साध्वी की शख्सियत का नरम पहलू नजर आया. 'गोरक्षा, मंदिर और विकास' के सेशन में उन्होंने राम मंदिर और गोरक्षा जैसे मसलों पर अपनी राय दोहराई लेकिन आखिर में एक भजन सुनाना भी नहीं भूलीं. साध्वी ने गाया- ‘कई जन्मों से बुला रहे हो, कोई तो रिश्ता जरूर होगा, नजरों से नजरें मिला ना पाए मेरी नजर का कसूर होगा..तुम्ही तो मेरे मात-पिता हो..तुम्ही तो मेरे बंधु सखा हो, अनेक नाते तुम संग जोड़े..कोई तो नाता जरूर होगा.’

Advertisement
Advertisement