'3 तलाक- योगी दिलाएंगे इंसाफ?' सत्र में मुस्लिम वक्फ और हज मामलों के मंत्री मोहसिन रजा, ऑल इंडिया शिया लॉ बोर्ड के याकूब अब्बास, ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर और मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने शिरकत की. फिरंगी महली का कहना था कि मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू महिलाएं तलाक की समस्या से परेशान हैं. वहीं मोहसिन रजा ने पूछा कि मुस्लिम धर्मगुरू आधुनिक शिक्षा पर जोर क्यों नहीं देते? मसले पर रजा और फिरंगी महली के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. शाइस्ता अंबर ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा में नाकाम रहा है और मुस्लिम महिलाएं अब भी इंसाफ के लिए भटक रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट इस्लामी कानून के मुताबिक महिलाओं के लिए नया कानून बनाएगा.