scorecardresearch
 
Advertisement

पंचायत आजतक: कोई गलत करे उसे माफ मत करो- स्वाति सिंह

पंचायत आजतक: कोई गलत करे उसे माफ मत करो- स्वाति सिंह

'महिला शक्ति' सेशन में महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह, बीजेपी विधायक गरिमा सिंह, कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा ने भाग लिया. स्वाति सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब होता है कि ऐसा माहौल बनाए जाए, जहां महिला को सही-गलत फैसले का अधिकार हो. स्वाति सिंह ने कहा कि मैं पति के बचाव में सामने नहीं आई, बल्कि जब मेरी बेटी और सास पर हमले किए गए, तब मैं सामने आई. मैं महिलाओं से कहती हूं कि गलत मत करो, लेकिन कोई गलत करे तो उसे माफ मत करो.

Advertisement
Advertisement