इंडिया टुडे ग्रुप कार्यक्रम सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में सिंगर कैलाश खेर ने अपने चुनिंदा गानों से समां बांधा और सफाई को लेकर अपने निजी अनुभव भी साझा किए.
कैलाश खेर ने 'बम लहरी' गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर 'मंगल-मंगल..' गाना गाया.
बेहतरीन सफाई की कैटेगरी में दिए जाने वाले अवॉर्ड के लिए कैलाश खेर ने विजेता के रूप में चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के नाम की घोषणा की.
कैलाश खेर ने 'तेरी दीवानी....' और 'जो भी हो कल फिर आएगा...' गाने के महफिल में रंग जमाया. कैलाश ने जाते-जाते कहा- न गंदगी फैलाएं न फैलाने दें.