इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने सिंगर सोनू निगम ने अपने निजी अनुभव साझा किए. सोनू निगम बोले कि मुझमें बचपन से सफाई का कीड़ा है.
सोनू निगम ने अपनी मां की याद में अग्निपथ फिल्म का गाना 'अभी मुझमें कहीं...' गाकर सुनाया .
सोनू ने 'सूरज हुआ मद्धम...' गाकर माहौल को संगीतमय बनाया.
सोनू निगम ने कहा कि सफाई पहले खुद से शुरू होती है.
इस सेशन में गंगटोक को सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन का सफाईगीरी अवॉर्ड दिया गया.
सफाईगीरी अवॉर्ड्स में वाराणसी के अस्सी घाट को देश का सबसे स्वच्छ घाट चुना गया.
गंगटोक निगर निगम के आयुक्त सीपी ढकाल की निगरानी में यहां सफाई का काम चल रहा है. सीपी ढकाल ने बताया कि प्लास्टिक पर पाबंदी लगाकर हासिल किया गया सफाई का लक्ष्य हासिल किया गया.
इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपने चुटकुलों से सबको खूब हंसाया.
राजू ने सफाई पर एक खूबसूरत गाना गुनगुनाया.