'मंथन आजतक' के मंच से 'मोदी सरकार के एक साल' पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि इस एक साल की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को माहौल बदलने में सफलता मिली है.
'आजतक' के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद ने अमित शाह से पूछा कि आप मोदी सरकार को कितने नंबर देते हैं? इस पर शाह ने कहा, 'सरकार को नंबर देना मीडिया का काम है. मैं सरकार के काम से संतुष्ट हूं.'
अमित शाह ने पाकिस्तान के सवाल पर कहा कि बीजेपी पाकिस्तान से सख्ती से निपटी है. अगर वहां से गोली चली है तो यहां से गोला दागा गया है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद से वहां लगभग शांति है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं.
शाह ने कहा, 'एक साल पहले युवा निराश था, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही थीं. हजारों-लाखों युवा सड़कों पर आकर प्रदर्शन करते थे. लेकिन अब माहौल बदल गया है.'
उन्होंने कहा कि पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला. इस एक साल की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को माहौल बदलने में सफलता मिली.
शाह ने कहा कि हर क्षेत्र में इस सरकार ने नई शुरुआत की. जम्मू कश्मीर में बाढ़ आती है तो प्रधानमंत्री वहां दिखाई देते हैं. नेपाल में भूकंप के कुछ घंटों के अंदर भारत वहां दिखाई देता है. यूपीए सरकार में हर विभाग का मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझता था.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'हमने एक साल में इतने पारदर्शी तरीके से सरकार चलाई कि हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए. कालाधन भारतीय जनता पार्टी का चुनावी मुद्दा था और हम आज भी कालेधन को वापस लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.'