scorecardresearch
 
Advertisement
इवेंट्स

मंथन: ओवैसी का आरोप- आतंकवाद पर सरकार की है दोहरी नीति

मंथन: ओवैसी का आरोप- आतंकवाद पर सरकार की है दोहरी नीति
  • 1/6
ओवैसी ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों की बात तो करती है, लेकिन बजट में 561 करोड़ रुपये कम कर दिए गए. बीजेपी में कभी अल्पसंख्यकों को तरहीज नहीं मिली. महाराष्ट्र में बीफ बैन कर दिया गया. इससे करीब पांच लाख मुस्लिम प्रभावित हुए हैं.
मंथन: ओवैसी का आरोप- आतंकवाद पर सरकार की है दोहरी नीति
  • 2/6
ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब मुसलमानों के बारे में कोई ठोस पहल नहीं हुई है.
मंथन: ओवैसी का आरोप- आतंकवाद पर सरकार की है दोहरी नीति
  • 3/6
दूसरी ओर, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बीते एक साल में सत्ता के गलियारे से दलाल गायब हो गए हैं. आज अल्पसंख्यक समाज का कोई भी लड़का आतंकी गतविधियों में हिस्सा नहीं ले रहा है.
Advertisement
मंथन: ओवैसी का आरोप- आतंकवाद पर सरकार की है दोहरी नीति
  • 4/6
बीफ बैन करने के मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए नकवी ने कहा कि यह एक श्रद्धा और विश्वास का मामला है. यदि कोई बीफ खाए बिना मर रहा है तो वह पाकिस्तान या अरब देश चला जाए. उनकी इस देश में कोई जगह नहीं है. हिन्दुस्तान में गाय का मीट नहीं मिलेगा.
मंथन: ओवैसी का आरोप- आतंकवाद पर सरकार की है दोहरी नीति
  • 5/6
नवकी के इस बयान पर ओवैसी ने कहा कि गोवा के सीएम बीफ खाते हैं तो क्या मोदी सरकार उन्हें भी पाकिस्तान भेज देगी?
मंथन: ओवैसी का आरोप- आतंकवाद पर सरकार की है दोहरी नीति
  • 6/6
मुस्लिम वोट बैंक के सवाल पर ओवैसी ने कहा, 'मैं मुसलमानों का लीडर नहीं हूं. मैं सिर्फ ये कह रहा हूं कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए बजट क्यों नहीं बढ़ा रही है? हम चाहते हैं कि सच्चर और रंगनाथ मिश्रा कमेटी की सिफारिसें लागूं की जाएं.'
Advertisement
Advertisement