scorecardresearch
 
Advertisement
इवेंट्स

'मंथन' में बोले राम माधव- सम्मान के साथ होगी कश्मीरी पंडितों की वापसी

'मंथन' में बोले राम माधव- सम्मान के साथ होगी कश्मीरी पंडितों की वापसी
  • 1/5
'मंथन आजतक' के मंच से बीजेपी नेता राम माधव ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन के सवाल पर खुलकर जवाब दिए. उन्होंने कहा, 'पीडीपी के साथ हमारा राजनीतिक या वैचारिक गठबंधन नहीं है, सिर्फ गवर्नेंस एलायंस है.'
'मंथन' में बोले राम माधव- सम्मान के साथ होगी कश्मीरी पंडितों की वापसी
  • 2/5
राम माधव ने कहा, 'अगर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के बिना सरकार बनती तो वह बिना सही प्रतिनि‍धि‍त्व की सरकार होती या फिर राष्ट्रपति शासन लगता. पहली बार वहां 58 फीसदी वोटिंग हुई और हमने जनादेश का सम्मान करते हुए वहां पीडीपी के साथ सरकार बनाई.'
'मंथन' में बोले राम माधव- सम्मान के साथ होगी कश्मीरी पंडितों की वापसी
  • 3/5
कश्मीरी पंडितों की वापसी की कश्मीर में वापसी के सवाल पर माधव ने कहा, 'हमने कॉमन मिनिमन प्रोग्राम में कहा कि सम्मान के साथ कश्मीरी पंडितों की वापसी हो. हम उनके साथ वार्ता करने के बाद उनकी वापसी कैसे हो, यह तय करेंगे.'
Advertisement
'मंथन' में बोले राम माधव- सम्मान के साथ होगी कश्मीरी पंडितों की वापसी
  • 4/5
बीजेपी नेता ने कहा कि वो पीडीपी का प्रवक्ता नहीं हैं, लेकिन पीडीपी के मैनिफेस्टो में भी कश्मीरी पंडितों की वापसी की बात है.
'मंथन' में बोले राम माधव- सम्मान के साथ होगी कश्मीरी पंडितों की वापसी
  • 5/5
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी की प्रक्रिया क्या होगी उस पर राज्य मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री इस हफ्ते बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement