'मंथन आजतक' के सत्र 'दुनिया में बजा डंका' में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने कहा कि भारत की वर्तमान विदेश नीति से दुनिया का विश्वास हमारी ओर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विदेश नीतियां दबंग या कमजोर नहीं होतीं. हर सरकार उसे समय के हिसाब से तय करती है.
सिंह ने कहा कि यमन में भारत ने जो किया उसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है. यमन में 600 से ज्यादा लोग हमारा इंतजार कर रहे थे. सना एयरपोर्ट पर गोलीबारी हो रही थी. हम चाहते तो वापस आ जाते. लेकिन हमने जान खतरे में डालकर वहां लैंड किया.
मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने कहा कि चीन दौर में कई चीजें अच्छी हुई है. बिजनेस के लिहाज बहुत अच्छा हुआ है. दोनों देशों के बीच जो रिश्ता कायम हुआ है, उससे आने वाले समय में किसी भी समस्या को सुलझाने में आसानी रहेगी.
चीन में दिखाए गए भारत के गलत नक्शे पर वीके सिंह ने कहा कि हमने हमेशा इस पर आपत्ति दर्ज कराई है.
अफगानिस्तान के मुद्दे पर विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान से भारत के अलग संबंध है. हमने उसकी बहुत मदद की है. वहां जो कुछ भी हो रहा है, वह चिंता का विषय है. उनके राष्ट्रपति ने भी इससे निपटने के लिए इच्छा जाहिर की है.