'मंथन आजतक' के सत्र 'सरकार कितनी असरदार?' में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद ने कहा कि मोदी सरकार संसद में विपक्ष की राय पर गौर नहीं करती है. किसी भी कानून या बिल को जबरन पारित कराना चाहती है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा में बीजेपी बहुमत में है इसलिए वहां मनमानी कर रही है. हम राज्यसभा में ऐसा नहीं होने देते हैं. वर्तमान सरकार चाहती है कि विपक्षी दल उसके हर कानून या बिल पर अंगूठा लगा दे.
राहुल गांधी के हालिया राजनीतिक तेवर पर आजाद ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का तेवर है. हम पहली बार विपक्ष में नहीं बैठे हैं. इससे पहले भी कांग्रेस विपक्ष में बैठी थी. हम वहीं कर रहे हैं, जो विपक्ष का रोल होता है.
मोदी के विदेश दौरे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने भी विदेशी दौरे किए हैं. लेकिन मोदी सरकार अपने विदेश दौरों को ऐसे दिखा रही है, जैसे कि यह सब पहली बार हो रहा है. मोदी और उनके मंत्रियों को विदेश दौरों से फुरसत नहीं है.
गुलाम नबी ने कहा कि विदेशी दौरों के नाम पर भारत का गौरव बढ़ाने की बात कही जा रही है, जबकि देश का इतिहास की गौरवशाली है. देश से नेता होता है, नेता से देश नहीं होता.