मोदी सरकार के एक साल पर 'मंथन आजतक' के मंच से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत काम किया है.
रिरिजू ने कहा कि वह अपने मंत्रालय से बहुत खुश हैं और मंत्री के रूप में
मैंने पिछले एक साल में दिल लगाकर काम किया है. उन्होंने कहा, 'मैं खुद को
नंबर नहीं दूंगा, लेकिन मैंने अपना पूरा दायित्व निभाया है.'
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय का काम होता है सूचना का प्रसारण. जिस तरह बजट की कवरेज लोगों तक पहुंचाई गई वह लोगों के लिए काफी सरल था. सरकार एफएम चैनलों की ई-नीलामी के लिए आगे बढ़ी है. जबकि पिछली सरकार इस पर फैसला लेने से घबराती थी.
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हर चीज में भ्रष्टाचार दिखाई देता था.
एनडीए सरकार को बेहतर बताते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पिछले एक साल में सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि एक साल के अंदर बहुत कुछ किया जा सकता था, लेकिन हुआ नहीं. आज भी मूंग की दाल 100 रुपये किलो बिक रही है. गांव में रहने वाले किसानों को सरकार के दो बजट में कुछ नहीं मिला. सिर्फ कॉरपोरेट को फायदा हुआ.