scorecardresearch
 
Advertisement
इवेंट्स

क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?

क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 1/8
इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे दिन सेशन 'गुरु ऑफ ऐजलेस लिविंग- इज ऐज जस्ट ए नंबर?' में सिनेजेनिक्स के सीएमओ डॉ. जेफरी लाइफ ने अपनी बात रखी.
क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 2/8
डॉ. जेफरी लाइफ ने भारतीयों को सावधान किया कि वे बीमारियों से दूर रहने की कोशिश करें.
क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 3/8
डॉ. जेफरी ने कहा कि अमेरिका में मोटापा और टाइप टू डायबिटीज घात‍क बीमारियों के रूप में फैली हैं. भारतीयों को उन गलतियों से बचना चाहिए, जो अमेरिकियों ने कीं.
Advertisement
क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 4/8
डॉ. जेफरी लाइफ ने बड़ी बीमारियों से बचने के लिए कुछ उपाय भी बताए.
क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 5/8
डॉ. जेफरी ने कहा कि सही एक्सर्साइज, सही पोषण और सही खुराक से कई बीमारियों से बचकर रहा जा सकता है.
क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 6/8
डॉ. जेफरी ने महिलाओं और पुरुषों द्वारा एक्स्पीरियंस किए जाने वाले मेनोपॉज और एंड्रोपॉज पर भी चर्चा की.
क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 7/8

डॉ. जेफरी ने सही भोजन और जरूरी व्यायाम करने पर जोर दिया.

क्या उम्र सिर्फ एक नंबर है?
  • 8/8
उन्होंने अपनी बात बड़े अहम कथन के साथ पूर की. उन्होंने कहा कि हम सबको यही कहता हूं कि ज्यादा उम्र में मरो, लेकिन जवान रहते हुए.
Advertisement
Advertisement