इंडिया टुडे कॉनक्लेव में रोहन नारायणमूर्ति ने कहा कि जिन स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल अब तक नहीं हो सका है, उसके फिर आवंटन से वायरलेस नेटवर्क की क्षमताओं में इजाफा होगा.
रोहन ने कहा कि नई तकनीक के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा लोग एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे.
इससे ऑनलाइन शिक्षा में काफी मदद मिलेगी.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में रोहन नारायणमूर्ति ने कहा कि नई तकनीक की बदौलत देश में स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में भी काफी तरक्की हो सकेगी.
रोहन नारायणमूर्ति ने कहा कि समझिए कि स्पेक्ट्रम 7 लेन वाला हाइवे है, जिसकी 2 लेन को लाइसेंस मिल चुका है, जबकि 5 का लाइसेंस अभी बाकी है.
कॉनक्लेव में रोहन नारायणमूर्ति ने देश की तरक्की के बारे में अपने विचार व्यक्त किए.