scorecardresearch
 
Advertisement
इवेंट्स

क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?

क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 1/9
इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे दिन सेशन 'सोशल मीडिया- इज इट द वॉयस ऑफ द पीपल?' में (बाएं से)
सेशन मॉडरेटर कावेरी बामजई, ट्विटर के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के वाइस-प्रेसिडेंट शैलेश राव, द अमेरिकन यूनिवर्सिटी इन काइरो के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अम्र हामजवी, डेवलपमेंट प्रोफेशनल और ऑनलाइन एक्टिविस्ट अजिजा अहमद और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद डेरेक ओ-ब्रायन.
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 2/9
इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे दिन सेशन 'सोशल मीडिया- इज इट द वॉयस ऑफ द पीपल?' में ट्विटर के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के वाइस-प्रेसिडेंट शैलेश राव अपनी बात रखते हुए.
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 3/9
सेशन के दौरान काइरो यूनिवर्सिटी और द अमेरिकन यूनिवर्सिटी इन काइरो के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अम्र हामजवी ने कहा कि अरब देशों में सोशल मीडिया राजनीतिक बहस का अवसर देता है.
Advertisement
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 4/9
प्रोफेसर डॉ. अम्र हामजवी ने कहा कि सोशल मीडिया लोगों को ताकत देता है.
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 5/9
सेशन 'सोशल मीडिया- इज इट द वॉयस ऑफ द पीपल?' में अपने विचार रखते डॉ. अम्र हामजवी.
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 6/9
डेवलपमेंट प्रोफेशनल और ऑनलाइन एक्टिविस्ट अजिजा अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया ने युवाओं को एकजुट होने की शक्ति दी है.
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 7/9
सेशन 'सोशल मीडिया- इज इट द वॉयस ऑफ द पीपल?' में अपने विचार रखतीं ऑनलाइन एक्टिविस्ट अजिजा अहमद. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर एक नेटवर्क की जरूरत है, जो धर्मांधता के खिलाफ लड़ सके.
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 8/9
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद डेरेक ओ-ब्रायन, ने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे. उन्होंने सोशल मीडिया को वॉयस ऑफ पीपल बताया.
क्या सोशल मीडिया जनता की आवाज है?
  • 9/9

सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने कहा कि सोशल मीडिया विकसित हो रहा है और हम इससे डील करना सीख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement