इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे दिन 'स्टार्ट अप नेशन: आर सीरियल इंटरप्रेनुअर्स द पॉलिटिशियन ऑफ इकोनॉमिक डेमोक्रेसी?' सेशन में पैनल ने उद्यम की दुनिया में आए बदलावों पर चर्चा की. भारत में व्यापार की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई.
ट्यूटर विस्टा की प्रोमोटर और बोर्ड सदस्य मीना गणेश ने टेक्नॉलजी पर आधारित बदलावों के विषय में अपने विचार रखे. उन्होंने बीपीओ के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलावों के बारे में विस्तार से बताया.
सेशन में फ्लिपकार्ट के सीओओ और को-फाउंडर, बिन्नी बंसल ने अपने विचार रखे.
'स्टार्ट अप नेशन: आर सीरियल इंटरप्रेनुअर्स द पॉलिटिशियन ऑफ इकोनॉमिक डेमोक्रेसी?' सेशन में फ्लिपकार्ट के सीओओ और को-फाउंडर, बिन्नी बंसल ने अपने विचार रखे.
गेम्स 2 विन के सीईओ और को-फाउंडर अलोक केजरीवाल ने उद्यमी जेनरेशन के फर्क के बारे में बताया.
मीना गणेश ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के हाथ मिलाकर काम करने से तमाम समस्याओं को जड़ से खत्म किया जा सकता है.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन नंदन निलेकनी ने कहा सेशन में भाग लिया.