इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2013 के पहले दिन 'The Leaders Brainstorm: The youngest nation debates its future' सत्र के दौरान चर्चा करते पैनलिस्ट.
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, अगर सरकार युवाओं की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती तो युवा उसे उखाड़ फेंकेंगे.
हरसिमरत कौर बादल ने कहा, हालांकि आधी आबादी महिलाओं की है लेकिन उन्हें संविधान में लिखित मौलिक अधिकार भी नहीं मिलते.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2013 के पहले दिन अंतिम सत्र में बोलते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2013 के पहले दिन 'The Leaders Brainstorm: The youngest nation debates its future' सत्र के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भी अपने विचार रखे.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2013 के पहले दिन 'The Leaders Brainstorm: The youngest nation debates its future' के पैनलिस्ट एक साथ.
इस सत्र में आम आदमी पार्टी के संस्थापक और समाज सेवक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मनमोहन सिंह ने केवल दो बार ही हिम्मद दिखाई है. पहली बार परमाणु करार के समय और दूसरी बार एफडीआई को लेकर.'
सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पिछली बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को पत्थर प्रदेश बना दिया.
सत्र के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि अगर लोग बदलाव चाहते हैं तो उन्हें खुद अहम भूमिका निभानी होगी.
शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने भी इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2013 के पहले दिन 'The Leaders Brainstorm: The youngest nation debates its future' में अपने विचार रखे.