scorecardresearch
 
Advertisement
इवेंट्स

लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स

लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 1/8
हैंडस्प्रिंग पपेट (कठपुतली) कंपनी के को-फाउंडर और डायरेक्टर एड्रियन कोलर और इसी कंपनी के को-फाउंडर और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर बासिल जोन्स ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2013 में सेशन 'द पपेट कंपनी: द जीनियस बिहाइंड वार हॉर्स' में कठपुतलियों के बारे में बताया.
लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 2/8

एड्रियन कोलर और बासिल जोन्स ने लकड़ी के एक पपेट (जिसका नाम था हेडली, द हेना) से डेमो करके दिखाया.

लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 3/8
एड्रियन कोलर ने कहा कि कठपु‍तलियां सजीव नहीं हैं, फिर भी ये स्टेज पर सजीव मालूम होती हैं. पपेट स्टेज पर जो एक्सप्रेस कर सकती हैं, उसे कोई जीवित अभिनेता नहीं कर सकता.
Advertisement
लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 4/8
एड्रियन कोलर और बासिल जोन्स ने कहा कि उनका काम इन पपेट्स में सांस फूंकने का है.
लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 5/8
पपेट मास्टर्स ने लकड़ी के पपेट के जरिए बताया कि अभिनेता कैसे इन कठपुतलियों से जीने की कला सीख सकते हैं.
लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 6/8
दोनों कलाकारों ने बताया कि उन्होंने साउथ अफ्रीका में विलियम केंटरिज के साथ पपेट्स को लेकर बनाई गई कई फिल्मों में काम किया है.
लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 7/8
कोलर ने कहा कि एक लड़की की चीज के साथ आपको अभिनय दिखाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.
लकड़ी में जान फूंकते हैं ये मास्टर्स
  • 8/8
कोलर और जोन्स ने उन तकनीकों के बारे में भी बताया, जिससे वे पपेट्स को नियंत्रित करते हैं.
Advertisement
Advertisement