पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नॉमिनेटेड इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगीरी सिंगेथॉन में सिंगर उदित नारायण ने अपने ही अंदाज में शिरकत की. अपने फेमस गाने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' से इस सम्मेलन में खास अंदाज से एंट्री की. उन्होंने इस इंडिया टुडे ग्रुप के इस सफाई अभियान के साथ खुद को जोड़ने के लिए शुक्रिया अदा किया.
renowned singer udit narayan glam up india today safaigiri campaign with his songs