इंडिया टुडे ग्रुप के महा आयोजन 'सफाईगीरी की धुन, सिंगेथॉन एंड अवॉर्ड्स' में क्लीन इंडिया अवॉर्ड्स के विजेताओं को सम्मानित करने PM नरेंद्र मोदी भी पहुंचें. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा, 'इंडिया टुडे ग्रुप को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जिसने इतनी शिद्दत से इस मुहिम को आगे बढ़ाया.'
Aroon purie welcomed pm and prime minister narendra modi addressed safaigiri summit and awards of india today group