scorecardresearch
 
Advertisement

'सफाईगीरी' में बोले स्वामी चिदानंद- ये गली से गांव, मोहल्ले से मुल्क की यात्रा है

'सफाईगीरी' में बोले स्वामी चिदानंद- ये गली से गांव, मोहल्ले से मुल्क की यात्रा है

देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवार्ड्स की शुरुआत की. इसी सफाईगीरी 2019 कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री 15 अगस्त को देश को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने कहा था खुले में शौच मुक्त भारत बनाना है. 5 साल में 68 लाख टॉयलेट बने हैं और 5 लाख पब्लिक टॉयेलट से ज्यादा बनाए गए है. इसके अलावा Best Institution for Sanitation Skill Award स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भागवत को मिला है. स्वामी सरस्वती ने कहा कि 5 साल में बहुत बदलाव आया है. पढ़े लिखे लोग कचरा करे और अनपढ़ साफ करे, ऐसे कभी बदलाव नहीं आएगा. गली से गांव की यात्रा है, मोहल्ले से मुल्क की यात्रा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement