सफाईगीरी समिट एंड अवॉर्ड के दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने उन चीजों को फ्लश किया जो उन्हें आसपास अच्छी नहीं लगती थी. इस दौरान दो बार ऐसा हुआ जब फ्लश टूट गया.अर्जुन कपूर स्टेज पर बने फ्लश को हाथ से खींचने पहुंचे. उन्होंने जैसे ही फ्लश को खींचा वो बुरी तरह से टूट गया. इससे पहले पावनी पांडे के साथ भी यही हुआ. देखिए वीडियो.
celebs flush away their pet peeves at Safaigiri Awards 2018