इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपने चुटकुलों से सबको खूब हंसाया. राजू श्रीवास्तव ने बताया लोग कचरा फैला रहें, इसलिए अच्छे दिन नहीं आ रहें. राजू ने आगे यह भी कहा मैं गायक नहीं हूं. जो बात करूंगा दिल से कहूंगा. जो कहूंगा अपने शब्दों से कहूंगा.'
comedian raju srivastava on india today safaigiri campaign shared his experiences