जिस तरह पीएम मोदी भारत को स्वच्छ बनाने के लिए कई अभियान चला रहे हैं, ठीक वैसे ही देश से गंदगी मिटाने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने भी सफाईगीरी सिंगेथॉन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पहली बार सफाई की धुन गूंजी. इस कार्यक्रम में पीएम भी शामिल हुएं और डेटॉल की ओर से उन्हें सफाई किट दिया गया.
dettol associated with india today group safaigiri campaign