सफाईगीरी सिंगेथॉन के मौके पर दलेर मेहंदी ने माहौल में उस वक्त रौनक डाल दी, जब उन्होंने पंजाबी के पॉप गानों पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. दलेर मेहंदी ने अपने ऑल टाइम हिट गाने गाए. दलेर मेहंदी ने अपने हिप हॉप गानों पर थिरकने के लिए अरुण पुरी को आमंत्रित किया.
india today group chairman Aroon Purie shake a leg with daler mehndi