गांधी जयंती के अवसर पर इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से शुरू किए गए सफाईगीरी अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया टुडे परिवार को सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता मिशन में समूह का विशेष योगदान है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं स्वच्छ भारत आंदोलन को मजबूती देने के लिए इंडिया टुडे परिवार की ओर से शुरू किए गए इस सराहनीय प्रयास का अभिनंदन करता हूं.
The fourth edition of India Today Safaigiri Awards is being held in Mumbai on October 2.