इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड्स गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले तमाम संगठन और हस्तियों को दिए गए. ये अवॉर्ड केंद्रीय रोड ट्रांस्पोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदान किए. इससे पहले सफाईगीरी समिट एंड अवॉर्ड के दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने उन चीजों को फ्लश किया जो उन्हें आसपास अच्छी नहीं लगती थी.
India Today Group's Safaigiri Awards 2018