इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2018 का वितरण केन्द्रीय रोड ट्रांस्पोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा आज के दिन उन लोगों के लिए जश्न मनाने का है जो बदलाव लाने में सफल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सफाईगीरी अवार्ड 2018 पर बधाई से संस्था को मजबूती मिलती है. देखिए वीडियो.
The fourth edition of India Today Safaigiri Awards is being held in Mumbai on October 2.