scorecardresearch
 
Advertisement

सफाईगीरी अवार्ड्स में गूंजी कैलाश खेर की आवाज, झूमते नजर आए दर्शक

सफाईगीरी अवार्ड्स में गूंजी कैलाश खेर की आवाज, झूमते नजर आए दर्शक

सफाईगीरी 2019 कार्यक्रम में कैलाश खेर ने मंच पर गानों से सुरों का समां बांधा. इसी के साथ शिरडी मंदिर को Cleanest Religious Place Award मिला है. ये अवार्ड चेयरमैन सुरेश हवारे को देकर सम्मानित किया गया. सुरेश हवारे न्यूक्लियर साइंटिस्ट रह चुके हैं. इस मंदिर में करीब 3.50 टन फूल रोज चढ़ाया जाता है. अब इन फूलों से अगरबत्ती बनाया जाता है. वहीं, community mobilizer award डॉक्टर कमलकर को देकर सम्मानित किया गया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement