दलेर मेहंदी ने आज तक चैनल के सभी एंकर्स और कली पुरी को डांस के लिए आमंत्रित किया. कली पुरी सभी एंकर्स के साथ मिलकर दलेर मेहंदी के गानों पर खूब थिरकीं. दलेर मेहंदी के गानों पर कली पुरी ने दलेर मेहंदी संग स्टेप से स्टेप मिलाए. इस मौके पर दलेर मेहंदी ने बॉलीवुड के कई हिट गानों को सफाईगीरी से जोड़कर गुनगुनाया जैसे झाड़ू लगइले(बीड़ी जलईले) जैसे कई गानें गाए.
Kalli Purie and aaj tak anchors danced with daler mehndi