प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडिया टुडे ग्रुप की पहल 'सफाईगीरी' नित नए मुकाम हासिल कर रही है.इसी के तहत दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सफाई की धुन 'सिंगथॉन' और पुरस्कारों का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश के संगीत के सबसे बड़े सितारे अपने सरगम के जरिए स्वच्छता का संदेश देंगे, वहीं प्रधानमंत्री खुद क्लीन इंडिया अवॉर्ड्स के विजेताओं को सम्मानित करेंगे.