इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने सूफी सिंगर कैलाश खेर ने न सिर्फ अपने चुनिंदा गानों से समां बांधा, बल्कि सफाई को लेकर अपने निजी अनुभव भी साझा किए. कैलाश खेर ने छोटे-छोटे किस्से सुनाकर बताया कि रास्ते में कचरा फैलाने वाले लोग कैसे अपनी आदतें बदलते हैं.
singer kailash kher says cleaning is a oath not only a thought in safaigiri summit