लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और माइकल क्लार्क एक मंच पर मौजूद थे. शेन ने कहा कि सौरव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आक्रमकता दिखाई. उन्होंने कहा कि उन जैसे खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग करने पर नतीजा भुगतना पड़ता था. उन्होंने सौरव, सचिन, लक्ष्णण और द्रविड़ को भारत का महान बल्लेबाज बताया.