लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और श्रीलंकाई पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने मंच साझा किया. क्रिकेट दिग्गजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पसंदीदा टीम बताई. ग्रीम स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका बहुत अच्छी टीम है, लेकिन जब तक वह टूर्नामेंट जीत नहीं लेती, उसके साथ 'चोकर्स' शब्द जुड़ा रहेगा.