लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और श्रीलंकाई पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने मंच साझा किया. संगकारा ने कहा टीम इंडिया में धोनी की मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद रहेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाए वह पूरी ईमानदारी से निभाने हैं. धोनी भले ही कप्तान नहीं हैं लेकिन सीनियर खिलाड़ी के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भूमिका अहम रहेगी.