'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अच्छे फॉर्म में है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत की उम्मीद 80 फीसद है. उन्होंने कहा कि विराट की युवा ब्रिगेड को ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत-आस्ट्रेलिया की टीमें निखर कर सामने आई हैं. उनके मुताबिक दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत टूर्नामेंट के की सेमीफाइलिस्ट टीमें हो सकती हैं.