'सलाम क्रिकेट 2018' के मंच पर जुटे 11 दिग्गज क्रिकेटरों ने रोमांचक अनुभव साझे किए. इस दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुंबई में हमारा भव्य स्वागत किया गया था. टीम इंडिया के स्वागत के लिए लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े मिले. ऐसा लगा कि कभी नहीं रुकने वाला यह शहर रुक-सा गया हो. हमें एयरपोर्ट से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचने में करीब 6 घंटे लग गए थे.Salaam Cricket 2018: Supreme moment for Harbhajan Singhsalaam Cricket 2018 brought together multiple legends of the game on one platform. During the final session of the event, Champions XI, the legends shared their most cherished moments. Harbhajan Singh shared about the time when Team India received a grand welcome in Mumbai after winning the 2007 T-20 World Cup.