लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. वॉर्न को सदी के टॉप 5 क्रिकेटरों में शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा यह मेरे लिए गर्व की बात है, उस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स जैसे महान क्रिकेटरों से साथ मुझे शामिल किया गया था. वॉर्न ने कहा कि भले ही वनडे क्रिकेट मौजूदा दौर की मांग है लेकिन उनके लिहाज से टेस्ट क्रिकेट ही किसी खिलाड़ी का असल टेस्ट होता है. उन्होंने कहा फटाफट क्रिकेट के इस दौर में क्रिकेट बॉडी को टेस्ट क्रिकेट पर और ध्यान देने की जरुरत है.