लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि भारत के पास सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और सौरव जैसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. वॉर्न और सचिन के बीच मैदान पर हमेशा दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. वॉर्न पहले भी कई मंचों पर सचिन की तारीफ कर चुके हैं और भारत में खेलना उन्हें बेहद पसंद है.