'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो 'सलाम क्रिकेट' के दूसरे सेशन 'स्पिन इज किंग' में अपनी फिरकी से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन और अब्दुल कादिर ने भाग लिया. सेशन को वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने संचालित किया.
बोरिया मजूमदार ने अब्दुल कादिर से चर्चा की कि जब सचिन तेंदुलकर कराची पाकिस्तान में पहली बार अपना मैच खेल रहे थे तो आपने सचिन को कहा तुम बच्चे को क्यों हिट करते हो हिम्मत है, तो मुझे चक्का हिट करो. यह बात उस वाकये को लेकर हो रही थी जब सचिन ने मुश्ताक अहमद के एक ओवर में चार छक्के लगाए थे.
अब्दुल कादिर ने कहा, 'जब सचिन पाकिस्तान में पहली बार अपना मैच खेल रहे थे तो वकार यूनुस काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे और मैंने देखा कि वह उनका तेज बाउंसर चूक गए थे.'
जब मैं गेंदबाजी के लिए आया तो मैंने सचिन को कहा. 'यह वनडे क्रिकेट नहीं है, लेकिन अगर तुमने मुझे छक्का मार दिया तो तुम्हारा नाम बहुत बड़ा होगा तब उन्होंने छक्का मारा. उन्होंने मुश्ताक को 4 छक्के मारे. इस दौरान उनका कैच भी छूटा था.'
भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा- भारत ने इंग्लैंड में सीरीज जीतने का बड़ा मौका गंवा दिया. बर्मिंघम में जब हमें जीत के लिए 70 से ज्यादा रन चाहिए थे तो हम मैच हार गए. अगला मैच लॉर्ड्स में था, जो बिल्कुल एकतरफा रहा. हमने सीरीज के दौरान मैच में सही कॉम्बिनेशन नहीं खिलाए. पुजारा को पहले मैच में ड्रॉप करना भारी पड़ा. कुलदीप को लॉर्ड्स में खिलाना महंगा पड़ा.
ईमानदारी से कहूं तो हम बिल्कुल वैसे नहीं खेले जैसा हमें खेलना चाहिए था. यह सीरीज विराट कोहली बनाम इंग्लैंड की गेंदबाजी रही. विराट कोहली अगर आउट हुए तो हमारी बैटिंग नहीं चली.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के गिरते स्तर पर टीम पूर्व फिरकी गेंदबाज मुरलीधरन ने कहा कि खराब प्रबंधन के कारण श्रीलंका क्रिकेट इस समय लगातार संघर्ष कर रहा है. साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों के रिटायर होने के बाद उनकी जगह उनके जैसे क्रिकेटरों का नहीं आना भी अहम कारण है.
हरभजन सिंह ने कहा- भारत इस एशिया कप में प्रबल दावेदार है. उसके पास दो अच्छे लेग स्पिनर हैं. रोहित शर्मा जैसा विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान है . मुरलीधरन ने कहा, 'भारत एशिया कप की दावेदार है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम काफी युवा है और भारतीय टीम अनुभवी.' अब्दुल कादिर ने कहा.' विराट कोहली आधी टीम इंडिया के बराबर है और उनके नहीं खेलने से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा.'
हरभजन सिंह ने एशिया कप में भारतीय टीम फेवरेट है. विराट कोहली की अनुपस्थिति में भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. कुलदीप यादव अहम साबित हो सकते हैं.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के गिरते स्तर पर टीम पूर्व फिरकी गेंदबाज मुरलीधरन ने कहा कि खराब प्रबंधन के कारण श्रीलंका क्रिकेट इस समय लगातार संघर्ष कर रहा है. साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों के रिटायर होने के बाद उनकी जगह उनके जैसे क्रिकेटरों का नहीं आना भी अहम कारण है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा- पाकिस्तान की मौजूदा टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके पास एशिया कप जीतने का अच्छा मौका है.
पाक के पूर्व गेंदबाज अब्दुल कादिर ने कहा कि विराट कोहली अगर फिट हैं तो उन्हें एशिया कप में खेलना चाहिए थे. कादिर ने कहा कि भारतीय टीम पर इंग्लैंड में हार, कोहली के नहीं खेलने का काफी प्रेशर रहेगा.
हरभजन सिंह ने कहा कि एशिया कप में विराट कोहली की अनुपस्थिति में भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. कुलदीप यादव अहम साबित हो सकते हैं.
मुरलीधरन ने भी भारतीय टीम को एशिया कप के लिए फेवरेट बताया. उन्होंने कहा कि टीम में प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है.