किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान डेविड हसी ने कहा है कि मीडिया को उनके खिलाड़ियों की ईमानदारी पर सवाल नहीं करना चाहिए.
हसी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनकी टीम के एक खिलाड़ी शलभ श्रीवास्तव ने एक टीवी स्टिंग ऑपरेशन के दौरान यह स्वीकार किया था कि उन्होंने आईपीएल में नो बॉल फेकने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी.
हसी ने कहा, 'अगर कोई मेरे साथियों की ईमानदारी पर सवाल खड़े करेगा तो मुझे निराशा होगी. मेरी टीम का हर सदस्य ईमानदार है. ऐसे में मैं उन पर किसी प्रकार का आरोप बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैं स्टिंग के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता.'
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने इस मामले में शामिल पांच खिलाड़ियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है, निलंबित किए गए खिलाड़ियो में टी.पी. सुधींद्र (डेक्कन चार्जर्स), मोहनीश मिश्रा (पुणे वॉरियर्स), अमित यादव (किंग्स इलेवन), शलभ श्रीवास्तव (किंग्स इलेवन) और अभिनव बाली (दिल्ली) शामिल हैं.