रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल बजट 2012-13 में बताया कि इस बजट में 10 नई रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. 2012-13 में स्वीकृत 10 नई रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं की सूची इस प्रकार है:
1. इटारसी- मानिकपुर-छिओकी
2. तितलागढ़-संभलपुर-झरसुगुडा और अंगुल-संभलपुर
3. मालदा-सिंहबाद सहित पपाकुर-कुमेदपुर
4. नल्लापाडु-गुंतकल
5. होसपेट-गुतकल और तोरनगल्लु-रंजीतपुरा
6. गडवा रोड-चोपान-सिंगरौली
7. मान्हेरू-हिसार
8. आमला-छिंवाड़ा-कालूमना
9. कोयम्बतूर-मेटूपलायम
10. जमुरिया-इखरा के रास्ते अंडाल-सीतारामपुर