scorecardresearch
 

मेलबर्न वनडे में भारत की करारी हार

त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 65 रन से हरा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 217 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X

त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 65 रन से हरा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 217 रन का लक्ष्‍य रखा था.
मैच का स्‍कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

इसके जवाब में भारत की पूरी टीम 29.4 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गई. मैथ्‍यू वेड को 'प्‍लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्‍होंने मेजबान टीम की ओर से 67 रन का योगदान किया.

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को खेले गए त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के वर्षा से प्रभावित पहले मुकाबले में भारत को शिकस्‍त दी.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के कुल स्कोर में अभी 9 रन ही जुड़े थे कि सचिन तेंदुलकर पवेलियन लौट गए. तेंदुलकर को 2 रन के निजी योग पर मिशेल स्टार्क ने रिकी पोंटिंग के हाथों कैच कराया.

इसके बाद गौतम गम्भीर भी 5 रन के निजी योग पर स्टार्क के दूसरे शिकार हुए. स्टार्क ने गम्भीर को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया.

शानदार लय में दिख रहे विराट कोहली को 31 रन के निजी योग पर क्लिंट मैक्के ने पोंटिंग के हाथों लपकवाया. इसके बाद रोहित शर्मा भी 21 रन बनाकर मैक्के की गेंद पर वेड को कैच थमा बैठे. कोहली और रोहित ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े.

Advertisement

मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सुरेश रैना को 4 रन के निजी योग पर डेनियल क्रिस्टियन ने डेविड हसी के हाथों कैच कराया. हरफनमौला रवींद्र जडेजा 19 रन के निजी योग पर मैक्के की गेंद पर माइकल हसी के हाथों लपके गए, जबकि रविचंद्रन अश्विन 5 रन के निजी योग पर रन आउट हुए. वहीं राहुल शर्मा को 1 रन के निजी योग पर जेवियर डोर्थी ने बोल्ड किया.

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को 29 रन के निजी योग पर डोर्थी ने डेविड वार्नर के हाथों लपकवाया. प्रवीण कुमार 15 रन बनाकर मैक्के की गेंद पर रेयान हैरिस को कैच थमाकर चलते बने, जबकि आर. विनय कुमार 12 रन पर नाबाद लौटे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्के 4, स्टार्क और डोर्थी 2-2 और क्रिस्टियन ने 1 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए, जिसमें विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज वेड के सबसे अधिक 67 रन और डेविड के 30 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 61 रन शामिल है. वेड ने 69 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि डेविड ने चार चौके और तीन छक्के लगाए.

पहले यह मुकाबला 50-50 ओवरों का खेला जाना था, लेकिन बारिश के व्यवधान डालने की वजह से हुई समय की बर्बादी की भरपाई के लिए कुल ओवरों में कटौती कर इसे 32-32 ओवरों का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने बारिश आने से पहले 11 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए थे.

Advertisement

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेड के साथ पारी की शुरुआत करने आए वार्नर 15 रन के कुल योग पर विनय की गेंद पर बोल्ड हो गए. वार्नर ने छह रन बनाए.

इसके बाद पूर्व कप्तान पोंटिंग भी 2 रन के निजी योग पर विनय की गेंद पर सुरेश रैना को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान माइकल क्लार्क भी कुछ खास नहीं कर सके और वह 10 रन के निजी योग पर रोहित की गेंद पर राहुल शर्मा को कैच थमा बैठे.

मध्य क्रम के अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 45 रन बनाकर विनय की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए.

क्रिस्टियन 17 रन पर नाबाद लौटे. भारत की ओर से विनय ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि रोहित और राहुल के खाते में 1-1 विकेट गया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरफनमौला क्रिस्टियन और वेड का यह पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था.
टीम इस प्रकार है:
भारत: गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, राहुल शर्मा, प्रवीण कुमार और विनय कुमार.
ऑस्‍ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मैथ्‍यू वाडे, रिकी पोंटिंग, माइकल क्‍लार्क, माइकल हस्‍सी, डेविड हस्‍सी, डान क्रिस्टियन, रियान हैरिस, मिचेल र्स्‍टास, क्‍लिंट मैकी और वियर डोर्हेटी.

Advertisement
Advertisement